भोजपुर व अन्य जिले के 1587 यात्रियों के पहुंचने की सूचना
दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति
डीएम ने ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा चालकों को दी सख्त चेतावनी
आरा। आरा रेलवे स्टेशन पर 22 म ई (शुक्रवार) को गुजरात के सूरत से आरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के पहुंचने की सूचना है। उक्त ट्रेन में भोजपुर जिले के अतिरिक्त अररिया, बक्सर, कैमूर, नालन्दा, नवादा, पटना, रोहतास एवं शिवहर के कुल लगभग 1587 यात्री के पहुंचने की सूचना है। उक्त यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से उतारकर सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं screening कराकर संबंधित जिला के वाहनों द्वारा भेजने एवं जिला के यात्रियों को जैन कॉलेज, ट्रान्जिट केन्द्र में रखकर वहां से उनके प्रखंड क्वॉरंटीन केन्द्र में पहुंचाने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)