Transfer of employees in Bhojpur/आरा: भोजपुर डीएम राज कुमार ने एक ही स्थान पर कई वर्षों से जमे जिला मुख्यालय के विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधान समेत 39 सहायकों का प्रशासनिक दृष्टिकोण से बुधवार को सामूहिक स्थानांतरण किया। इसे लेकर कर्मियों में खलबली मची रही। जिला गोपनीय शाखा तक के कर्मियों का भी तबादला किया गया है। इसमें जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड व अंचल के सहायक भी शामिल हैं। साथ ही एक दर्जन से अधिक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी रद्द की गई है। जिन कर्मियों का तबादला किया गया है, उनमें जिला राजस्व शाखा के निम्न वर्गीय लिपिक निर्मल कुमार की आरा सदर अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापन की गयी है। साथ ही इनकी प्रतिनियुक्ति जिला परिवहन कार्यालय में की गई है।
इसी तरह जिला राजस्व प्रशाखा के निम्न वर्गीय लिपिक विकास कुमार सिन्हा की जिला कोषागार कार्यालय में पदस्थापन करते हुए जिला परिवहन कार्यालय में प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक जयराम प्रसाद को शाहपुर प्रखंड कार्यालय, निम्नवर्गीय लिपिक रामकुमार को पीरो अंचल कार्यालय, जिला नजारत शाखा के निम्न वर्गीय लिपिक अजीत कुमार सिंह को जिला स्थापना प्रशाखा एवं प्रतिनियुक्ति जिला नजारत शाखा, जिला नजारत शाखा के निम्न वर्गीय लिपिक विशाल कुमार सिंह को सदर एसडीओ कार्यालय एवं प्रतिनियुक्ति जिला अतिथि गृह में भेजा गया है।
Transfer of employees in Bhojpur: इसी तरह जिला भू अर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक इम्तियाज अहमद को प्रखंड कार्यालय बड़हरा एवं प्रतिनियुक्ति डीटीओ कार्यालय में भेजा गया है। जिला जिला गोपनीय शाखा के निम्न वर्गीय लिपिक राजीव रंजन को जिला सामान्य प्रशाखा एवं प्रतिनियुक्ति जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, जिला अभिलेखागार कार्यालय के प्रधान लिपिक सविता सिंह को जिला विकास शाखा, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निम्न वर्गीय लिपिक स्नेहा सिन्हा को सदर एसडीओ कार्यालय में पदस्थापित किया गया है। पीरो अनुमंडल कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक विजय कुमार को सदर एसडीओ कार्यालय एवं प्रतिनियुक्ति डीटीओ कार्यालय में की गई है।
वहीं दूसरी ओर बड़हरा प्रखंड के निम्न वर्गीय लिपिक मनोज कुमार सिंह को बड़हरा अंचल कार्यालय में, बड़हरा प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक शिवभजू सिंह को पीरो अनुमंडल कार्यालय, कोईलवर प्रखंड कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक गणेश प्रसाद हो कोईलवर अंचल कार्यालय, उदवंतनगर प्रखंड के निम्न वर्गीय लिपिक पीयुष श्रीवास्तव को जिला अभिलेखागार कार्यालय, गड़हनी प्रखंड के निम्न वर्गीय लिपिक पंकज कुमार को नगर पंचायत कार्यालय गड़हनी, इसी प्रखंड कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक विजय कुमार पांडेय अंचल कार्यालय गड़हनी, शाहपुर प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक सुरेंद्र कुमार की जिला कोषागार कार्यालय एवं चरपोखरी प्रखंड के निम्न वर्गीय लिपिक अविनाश कुमार की सदर एसडीओ कार्यालय में पदस्थापना की गयी है।