Transfer – Bhojpur Police: लोकसभा चुनाव को लेकर भोजपुर में पुलिस अफसरों का तबादलों का दौर शुरू हो गया है। दर्जन भर थानाध्यक्षों के स्थानांतरण के बाद सब इंस्पेक्टर रैंक के 37 का भी बदल दिया गया है।सभी का अनुमंडल स्तर पर तबादला किया गया है।
- हाइलाइट :
- लोकसभा चुनाव को लेकर डीआइजी के आदेश पर एसपी ने की कार्रवाई
- अनुमंडल स्तर पर किया गया अफसरों का तबादला
खबरे आपकी
Transfer – Bhojpur Police आरा: लोकसभा चुनाव को लेकर भोजपुर में पुलिस अफसरों का तबादलों का दौर शुरू हो गया है। दर्जन भर थानाध्यक्षों के स्थानांतरण के बाद सब इंस्पेक्टर रैंक के 37 का भी बदल दिया गया है।सभी का अनुमंडल स्तर पर तबादला किया गया है। डीआइजी नवीन चंद्र झा के आदेश पर एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से यह कार्रवाई की गयी है। इसे लेकर जिला आदेश भी जारी कर दिया गया है।
एसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार नगर थाने से दारोगा दिलीप कुमार साव को पीरो, सुभाष तिवारी को तीयर, मुरलीधर सिंह को नारायणपुर, उमेश राय को जगदीशपुर, नगर थाने के थाना लेखक विपिन प्रसाद को शाहपुर, रंजन कुमार पासवान को सहार, संतोष कुमार सिंह को सहार (दोनों विधि-व्यवस्था इकाई) नवादा थाने से दारोगा मीना कुमारी को सिकरहट्टा, अफताब वाहिद खां को अजीमाबाद, फुरकान अहमद को बहोरनपुर ओपी, अशोक कुमार सिंह को पीरो, नवादा थाने के मलखान इंचार्ज सुबोध कुमार मंडल को शाहपुर, मुफस्सिल थाने से ज्योति कुमारी को शाहपुर, पवना थाने से जीतेंद्र कुमार को जगदीशपुर थाना, उदवंतनगर के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह को पीरो, उदवंतनगर थाने से ही गौरी शंकर यादव को शाहपुर, गजराजगंज ओपी से उदय शंकर सिंह को पीरो, कोईलवर के अपर थानाध्यक्ष विपुल कुमार को चरपोखरी, चांदी थाने के अपर थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार को इमादपुर, गड़हनी से महेंद्र प्रसाद को हसन बाजार ओपी, संदेह के अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार को पीरो, संदेश से निसार खां को पीरो थाना, पीरो से अपराजिता कुमारी को नगर थाना, गुरुशरण दास को नवादा थाना, सिकरहट्टा के अपर थानाध्यक्ष सह मलखाना प्रभारी अरविंद कुमार को नवादा थाना, नगर थाने से मजहर हुसैन को जगदीशपुर, सहार से उमेश सिंह व धन्नु राम को नगर, नारायणपुर के अपर थानाध्यक्ष सह मलखाना प्रभारी गुरु प्रसाद साह को नगर थाना, जगदीशपुर से रामाकांत मांझी एवं तीयर के अपर थानाध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी को नगर थाना, बिहिया से दारोगा अनिल कुमार को उदवंतनगर, बहोरनपुर ओपी से शिवजी ठाकुर को नवादा, शाहपुर थाने से नवीन कुमार श्रीवास्तव को नगर, राजेंद्र कुमार सिंह को नवादा, ट्रैफिक थाने से संजय कुमार सिंह को जगदीशपुर और अजीमाबाद के अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार को नवादा थाना भेजा गया है।
बता दें कि मंगलवार को एसपी द्वारा एक अनुमंडल में तीन साल तक जमे 11 थानाध्यक्षों का एक से तबादला किया गया था।
Transfer – Bhojpur Police: युवा अफसरों को मिल रही थानों की कमान, अन्य थानों को भी मिलेंगे नये थानाध्यक्ष
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अफसरों का लगातार तबादला किया जा रहा है। दर्जन भर थानाध्यक्षों के साथ तीन दर्जन सब इंस्पेक्टर का भी स्थानांतरण किया जा चुका है। जल्द ही अन्य थानों के थानाध्यक्षों भी बदले जायेंगे। उसकी सूची तैयार की जा रही है। इधर,विधि-व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल को भोजपुर में पुलिस महकमे की कमान युवा और नये अफसरों के हाथों में है। एसपी से थानाध्यक्ष तक की कमान नये और युवा अफसरों के जिम्मे है।
बता दें कि चुनाव और कुछ अफसरों के इंस्पेक्टर में प्रमोशन होने के बाद दूसरे जिलों में तबादला कर दिया गया है। उसके बाद एसपी की ओर से मंगलवार को धनगाई, अगिआंव बाजार, सिकरहट्टा, आयर, इमादपुर, तीयर, शाहपुर थाना, सिन्हा, धोबहां, कृष्णगढ़ और चौरी थाने के थानाध्यक्षों कि तबादला कर दिया गया है। अभी चरपोखरी, गड़हनी, संदेश, कोईलवर, उदवंतनगर और सहार सहित दर्जन भर थानों में भी नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की जानी है।