Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरामवेशी के हमले से घायल अधेड़ का आयुष्मान भारत योजना के तहत...

मवेशी के हमले से घायल अधेड़ का आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ आॕपरेशन

चिकित्सक ने बताया कि मवेशी के हमले में जख्मी उक्त मरीज तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी स्व.रामजन्म साह की 55 वर्षीया पत्नी अंजू कुंवर है।

Ayushman Bharat – Vishvaraj Hospital: चिकित्सक ने बताया कि मवेशी के हमले में जख्मी उक्त मरीज तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी स्व.रामजन्म साह की 55 वर्षीया पत्नी अंजू कुंवर है।

  • हाइलाइट :- Ayushman Bharat – Vishvaraj Hospital
    • चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने किया सफलता पूर्वक किया आॕपरेशन

आरा शहर के करमन टोला रोड स्थित विश्वराज हास्पीटल में बुधवार को मवेशी के हमले में जख्मी अधेड़ के रीढ़ की हड्डी का आपरेशन हुआ। चिकित्सक डॉक्टर महावीर प्रसाद गुप्ता ने सफलतापूर्वक आपरेशन किया। चिकित्सक ने बताया कि उक्त मरीज तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी स्व.रामजन्म साह की 55 वर्षीया पत्नी अंजू कुंवर है।

Republic Day
Republic Day

उन्होंने कहा कि बीते 28 फरवरी को वह मवेशी के हमले में घायल हो गई थी। उस समय से करमन टोला स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता के क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा था। 25 अप्रैल को विश्वराज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। 1 मई को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अधेड़ के रीढ़ की हड्डी का सफल आपरेशन किया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular