Wednesday, July 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरCharpokhariसमाजसेविका स्व. जनक दुलारी देवी को दी गई श्रद्धांजलि

समाजसेविका स्व. जनक दुलारी देवी को दी गई श्रद्धांजलि

चरपोखरी प्रखंड के धनौती गांव में शनिवार को दैनिक अखबार का पत्रकार प्रियरंजन मिश्र की माता जनक दुलारी देवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

Janak Dulari Devi: चरपोखरी प्रखंड के धनौती गांव में शनिवार को दैनिक अखबार का पत्रकार प्रियरंजन मिश्र की माता जनक दुलारी देवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट : Janak Dulari Devi
    • स्व. जनक दुलारी देवी धर्म परायण महिला थी

आरा: चरपोखरी प्रखंड के धनौती गांव में शनिवार को दैनिक अखबार का पत्रकार प्रियरंजन मिश्र की माता जनक दुलारी देवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. जनक दुलारी देवी धर्म परायण महिला थी। वह हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी। उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह, पत्रकार मनोज कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, दीपक कुमार सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार, पुष्कर पांडेय, देवराज ओझा, सुशील सिंह, अवनीश अगाध, प्रशांत रंजन, प्रशांत बंटी, युगेश्वर प्रसाद, जेपी यादव, मो. वसीम, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, सुनीत कुमार, सुबोध कुमार, संतोष कुमार सिंह, इन्स्पेक्टर चंदन झा, रंजीत कुमार, हरी प्रसाद शर्मा, अरुण कुमार सिंह, मुकूल यादव, डायमंड सिंह, सुशील टाइगर, पति सुरेश मिश्रा, पुत्र, संजय मिश्रा, प्रियरंजन मिश्रा, राजीव रंजन, प्रभात रंजन समेत अन्य थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular