Monday, November 17, 2025
No menu items!
HomeAra BhojpurCharpokhariदिवंगत पत्रकार राधेश्याम पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि

दिवंगत पत्रकार राधेश्याम पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि

चरपोखरी के बराढ़ गांव में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि सभा

journalist Radheshyam Pandey: भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के बराढ़ गांव में शनिवार को दिवंगत पत्रकार राधेश्याम पांडेय के श्राद्धकर्म के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • चरपोखरी के बराढ़ गांव में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि सभा
    • 1 लाख 30 हजार रुपया का चेक उनकी धर्मपत्नी जयश्री पांडेय को किया गया प्रदान

आरा: भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के बराढ़ गांव में शनिवार को दिवंगत पत्रकार राधेश्याम पांडेय (journalist Radheshyam Pandey) के श्राद्धकर्म के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में रहे लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय पांडेय निर्भीक पत्रकार थे। वे अपनी लेखनी के बदौलत जिले की समस्याओं की ओर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते थे। इस दौरान सभी मौजूद पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों ने दिवंगत पत्रकार राधेश्याम पांडेय की पत्नी जयश्री पांडेय से भी मुलाकात कर कुशल क्षेम जाना और अपनी संवेदना प्रकट किया। इसके साथ ही जिले के पत्रकारों और गणमान्य लोगों से परिवार को आर्थिक मदद स्वरूप एकत्रित की गई राशि 1 लाख 30 हजार रुपया का चेक उनकी धर्मपत्नी जयश्री पांडेय को प्रदान किया गया।

इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों में दिपक सिंह, डाॕ. कृष्ण कुमार, गोपाल जी मिश्रा, पुष्कर पांडेय, रजनीकांत मिश्रा उर्फ दीना मिश्रा, सोनू सिंह, विजय ओझा, मनोज कुमार लक्की, राकेश कुमार बंटी, अमरेन्द्र कुमार, चंदन कुमार मिश्रा, अमन कुमार, मो. वसीम, रैना सिंह, कृष्णा उपाध्याय सहित कई अन्य लोगों उपस्थित थे। इसके आलावे लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, डाॕ. राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी समेत कई अन्य लोगो ने भी अपने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular

भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के बराढ़ गांव में शनिवार को दिवंगत पत्रकार राधेश्याम पांडेय के श्राद्धकर्म के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।दिवंगत पत्रकार राधेश्याम पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि