Truck driver Suresh Rai : आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन ने ट्रक चालक को रौंद दिया।
- हाइलाइट्स:Truck driver Suresh Rai
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोडा दम
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के समीप शनिवार की रात घटी घटना
आरा/कोईलवर: आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन ने ट्रक चालक को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतक सारण (छपरा) जिले के मकेर थाना क्षेत्र के पीरमकेडीही गांव निवासी स्व. दूधनाथ राय के 46 वर्षीय पुत्र सुरेश राय है। वह पेशे से ट्रक चालक थे।
इधर, मृतक के बड़े भाई प्रभुनाथ राय ने बताया कि सभी भाई ट्रक चलाते है। शनिवार की सुबह वह अपने गांव से ट्रक से बालू अनलोड कर दोबारा ट्रक पर बालू लोड करने के लिए कोईलवर आ रहे थे। इसी क्रम में आरा-छपरा फोरलेन पर काफी लंबा जाम था। जिसके कारण वह ट्रक से उतरकर सड़क किनारे खड़े थे।
उसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन उन्हें रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आस सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना कोईलवर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।