Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeहत्या, एससी/एसटी एक्ट, वारंट समेत अन्य मामले में 25 गिरफ्तार

हत्या, एससी/एसटी एक्ट, वारंट समेत अन्य मामले में 25 गिरफ्तार

हत्या, एससी/एसटी एक्ट, वारंट समेत अन्य मामले में 25 गिरफ्तार
117.6 लीटर महुआ शराब बरामद, 63 सौ लीटर महुआ पास विनष्ट,16 शराब भट्टी ध्वस्त
5 बाइक, एक देसी कट्टा एवं चार गोली बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान वसूला गया साढे 29हजार रुपया जुर्माना
आरा। भोजपुर पुलिस के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने सोमवार को हत्या, एससी/एसटी एक्ट, वारंट समेत कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया। इसको लेकर एसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। एसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में हत्या के मामले में दो, एससी/एसटी एक्ट के मामले में एक, वारंट में दो तथा अन्य मामले में 06 सहित कुल 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अभियान के दौरान पुलिस ने 117. 6 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। 62सौ लीटर महुआ पास विनष्ट किया। 16 शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। 6 बाईक, एक देसी कट्टा, 4 गोली बरामद किया। वाहन चेकिंग के दौरान 29 हजार 5 सौ जुर्माना वसूला गया। इधर, उदवंतनगर थाना पुलिस की टीम ने सुढनी गांव निवासी विनय कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वही नवादा थाना पुलिस ने करमन टोला निवासी प्रियांशु मिश्रा को दबोच लिया, उसके पास से 2 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। उधर, मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने एक बाइक पर लोड 5.6 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इधर, बड़हरा थाना पुलिस की टीम ने 5 लीटर महुआ शराब के साथ रामशहर निवासी आलोक कुमार सिंह, मदन महतो एवं ललन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। चांदी थाना पुलिस की टीम ने बाइक पर लोड 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया। वही तियर थाना पुलिस ने एक बाइक पर लोड 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular