बिहार। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने किशोरी के साथ रेप करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें अजीत कुमार व अन्नु कुमार शामिल हैं। दोनों किशोरी के गांव के ही रहने वाले हैं। हालांकि तीसरा आरोपित अभी फरार है। थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि तीसरा आरोपित भी उसी गांव का गोलू है। उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। इन सभी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाया जायेगा। ताकि जल्द सजा मिल सके।
गिरफ्तारी के लिये छापेमारी
बता दें कि दो रोज पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से उठा ले जाने के बाद एक किशोरी से गैंग रेप किया गया था। इस मामले में गांव के ही तीन आरोपितों को नामजद किया गया है। मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुटी थी। रात में दो को गिरफ्तार कर लिया गया।
भोजपुरः किशोरी के साथ तीन बदमाशों ने किया गैंगरेप