Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा में फेरी लगाकर बिक रही शराब

आरा में फेरी लगाकर बिक रही शराब

Selling liquor in Arrah-बीस लीटर देसी और पांच बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा और भलूहीपुर से पुलिस ने दोनों को पकड़ा

मझौंवा में खटाल में दूध के बदले बिक रही थी अंग्रेजी और देसी शराब

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

खबरे आपकी आरा। शराबबंदी के बावजूद शहर सहित पूरे जिले में  शराब की खूब बिक्री हो रही है। गलियों में घूम-घूमकर शराब बेची जा रही है। अब तो खटाल में दूध के बदले शराब बिकने लगी है। नगर थाना की पुलिस ने खटाल और गली में घूमकर शराब बेच रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। बीस लीटर चुलाई और पांच बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की है। पकड़े गये धंधेबाजों में मझौंवा निवासी रंजन कुमार रजवार और भलूहीपुर का मिथिलेश शामिल हैं। इसे लेकर दोनों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

पढ़ें- आरा में भी दिखेगी लाल और हरी लाइट,नये ट्रैफिक नियमों का करें पालन

Selling liquor in Arrah-मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने के दारोगा दिलीप कुमार साह मंगलवार की शाम गश्ती पर निकले थे। तभी मझौंवा में केडी यादव के खटाल में शराब बेचे जाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक व्यक्ति खटाल से झोला लेकर भागने लगा। उसे पकड़ा गया तो उसके झोले से पांच बोतल अंग्रेजी शराब मिली। खटाल की तलाशी के दौरान एक कमरे से दस लीटर चुलाई शराब भी बरामद की गयी। इसी बीच भलूहीपुर में गली में घूम-घूमकर शराब बेचे जाने की सूचना मिली। इस आधार पर पुलिस द्वारा भलूहीपुर मे दस लीटर चुलाई शराब के साथ मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular