Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeझपट्टा मारकर किसान के दो लाख रुपये ले भागे बदमाश

झपट्टा मारकर किसान के दो लाख रुपये ले भागे बदमाश

Rupees looted : नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा रोड की मंगलवार की घटना

खबरे आपकी आरा/बिहार: नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा रोड में मंगलवार को झपट्टा गिरोह द्वारा किसान का दो लाख रुपये उड़ा लिया गया। बाइक सवार बदमाश एक से दूसरे बैंक में पैसे जमा करने जा रहे किसान के पैसे छीन आराम से भाग निकले। यह घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव निवासी किसान शशिकांत चौधरी के साथ हुई। इसे लेकर किसान द्वारा स्थानीय नवादा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

BK

बताया जा रहा है कि किसान मंगलवार दोपहर स्टेट बैंक दो लाख रुपये निकालकर दूसरे बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी कतीरा रोड में बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार उनका पैसों वाला बैग छीन लिया और भाग निकले। किसान द्वारा शोर मचाने पर काफी लोग जुट गये और बदमाशों का पीछा किया गया। लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Rupees looted : जांच में जुटी पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी 

Rupees looted
कतीरा रोड आरा में किसान से दो लाख रुपये की लूट

पीड़ित किसान द्वारा थाने को सूचना दी गयी। पुलिस घटना की छानबीन और बदमाशों की पहचान में जुट गयी है। इसे लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बता दें कि शहर में झपट्टा मार गिरोह द्वारा अक्सर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जाता रहा है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular