Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारमाइक लेकर सीओ ने अतिक्रमणकारियों से की अतिक्रमण हटाने की घोषणा

माइक लेकर सीओ ने अतिक्रमणकारियों से की अतिक्रमण हटाने की घोषणा

Udwantnagar CO : आरा शहर के जीरोमाइल से लेकर तेतरिया तक अतिक्रमण हटाने को लेकर उदवंतनगर अंचल के सीओ ने माइक के माध्यम से घोषणा कर दी है।

Udwantnagar CO : आरा शहर के जीरोमाइल से लेकर तेतरिया तक अतिक्रमण हटाने को लेकर उदवंतनगर अंचल के सीओ ने माइक के माध्यम से घोषणा कर दी है।

  • हाइलाइट : Udwantnagar CO
    • अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं

आरा: शहर के जीरोमाइल से लेकर तेतरिया तक अतिक्रमण हटाने को लेकर उदवंतनगर अंचल के सीओ ने माइक के माध्यम से घोषणा कर दी है। सीओ हरिकेश त्रिपाठी ने दो दिन के अंदर सभी अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण हटाने की घोषणा करते हुए कहा कि अगर दो दिन में अतिक्रमण नहीं हटता है तो सीओ पुलिस बल की उपस्थिति में खुद विभागीय नियमानुकूल हटायेंगे।

जीरोमाइल से लेकर केंद्रीय विद्यालय आरा तक अतिक्रमण के कारण ही आरा-सासाराम स्टेट हाइवे काफी जर्जर हो चुका है। इस कारण आए दिन सड़क मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। यह समस्या काफी लंबे समय है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उदवंतनगर के स्थानीय बताते हैं कि बीते वर्षों में भी अतिक्रमण हटवाया गया था, लेकिन अतिक्रमण के नाम पर खानापूरी हुई थी। अतिक्रमण के बाद भी संबंधित अधिकारियों को मॉनिटरिंग करनी चाहिए। कोई दुबारा अतिक्रमण करे, तो उस पर और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सड़क की दुर्दशा में तब ही सुधार होगा, जब सड़क मार्ग के दोनों किनारों पर पानी की निकासी को बड़े नाले का निर्माण होगा।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular