Saturday, November 9, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबेलगाम बस ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंदा, एक की मौत

बेलगाम बस ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंदा, एक की मौत

Udwantnagar Thana: आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगाल स्थित रघुनीपुर मोड के समीप शनिवार की दोपहर बेलगाम सवारी बस ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी।

  • हाइलाइट :- रिपोर्ट-मो. वसीम
    • पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगाल स्थित रघुनीपुर मोड के समय शनिवार की दोपहर घटी घटना

 खबरे आपकीआरा। आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना (Udwantnagar Thana) क्षेत्र के बेलाउर बंगाल स्थित रघुनीपुर मोड के समीप शनिवार की दोपहर बेलगाम सवारी बस ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक जय प्रकाश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका चचेरा भाई रमेश कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी आलम रहा।

Bijay

वही घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार अपने पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और चालक को गिरफ्तार कर उक्त बस को भी जब्त कर लिया है। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के बिछियांव गांव निवासी राजेश सिंह का 27 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश सिंह है। वह पेशे से किसान था। जबकि आंशिक रूप से जख्मी उसी गांव के निवासी शिव पुकार सिंह का 24 वर्षीय पुत्र व मृतक का चचेरा भाई रमेश कुमार है।

jhuniya -devi

इधर, मृतक के पिता राजेश सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर में अपने चचेरे भाई रमेश कुमार के साथ बाइक से सकरात पर्व के अवसर पर दही लेकर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव अपने फूफा राजेश्वर सिंह के घर जा रहा था। इस दौरान बेलाउर बंगाल स्थित रघुनीपुर मोड के समीप विपरीत दिशा से आ रही सवारी बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जय प्रकाश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई रमेश कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गया।

बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में पत्नी प्रतिमा देवी व दो पुत्र किशु कुमार,अंकुश कुमार एवं एक पुत्री सुमन कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रतिमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!