Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यअल्ट्रासाउंड सील, डीएम बोले गर्भ में बेटियों को मारोगे तो बहु कहाँ...

अल्ट्रासाउंड सील, डीएम बोले गर्भ में बेटियों को मारोगे तो बहु कहाँ से लाओगे

Ultrasound seal in Bhojpur: डीएम ने कहा कि शिकायतें प्राप्त हो रही थी की सेक्स डिटरमिनेशन किया जा रहा है जो पूरी तरह से बैन है।

Bihar/Ara: भोजपुर जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड संचालक पर गाज शनिवार को गिरी। दिनभर अवैध क्लिनिक व अवैध अल्ट्रासाउंड संचालक के बीच खलबली मची रही। मुख्य सचिव के आदेश पर व् भोजपुर जिले में संचालित वैध एवं अवैध अल्ट्रासाउंड की जांच जिला पदाधिकारी के निर्देशन में शनिवार को की गई। इस दौरान कई अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड मानक के अनुकूल नहीं पाए जाने पर जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा गठित की टीम द्वारा सील भी किया गया। जांच के क्रम में कुल 29 अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया है, इसके साथ ही कई संचालकों को नोटिस भी किया गया है। डीएम ने कहा कि शिकायतें प्राप्त हो रही थी की सेक्स डिटरमिनेशन किया जा रहा है जो पूरी तरह से बैन है।

BK

Ultrasound seal in Bhojpur: सदर प्रखंड में सात अल्ट्रसाउंड जिनमें गौस गंज में कुमार अल्ट्रासाउंड, रौजा मुहल्ले में आयुष हॉस्पिटल, बाईपास रोड में साईं इमरजेंसी हॉस्पिटल, सदर अस्पताल के पीछे केसरी मेडिकल अल्ट्रासाउंड, यूके अल्ट्रासाउंड, आरा अल्ट्रासाउंड, शिवग्रूप अल्ट्रासाउंड है। कोइलवर के चांदी कुल्हड़िया रोड में वृन्द गोविन्द हॉस्पिटल सहयोग अल्ट्रासाउंड। संदेश में राज अल्ट्रासाउंड, अम्बा मेडिकल के बगल में करिश्मा अल्ट्रासाउंड, बचरी में करिश्मा अल्ट्रासाउंड। सहार में मां लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड, मां दुर्गा अल्ट्रासाउंड। गड़हनी में साई अल्ट्रासाउंड, राज अल्ट्रासाउंड।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Ultrasound seal in Bhojpur: चरपोखरी में जिया अल्ट्रासाउंड, पीरो में लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड, सूर्या अल्ट्रासाउंड, मां दुर्गा अल्ट्रासाउंड, भूषण डॉयग्नोस्टिक सेंटर। तरारी के मोपती में विष्णु अल्ट्रासाउंड एवं मां अल्ट्रासाउंड। जगदीशपुर में साईं अल्ट्रासाउंड एवं सरयू अल्ट्रासाउंड। बिहिया में पूजा अल्ट्रासाउंड, मां वैष्णवी अल्ट्रासाउंड, गायत्री अल्ट्रासाउंड, मां महथिन अल्ट्रासाउंड। शाहपुर में भोला शंकर अल्ट्रासाउंड। पीरो में नौ अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच की गई जिनमें चार अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया। अंचलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान में हाइटेक अल्ट्रासाउंड, ओम अल्ट्रासाउंड, शिव शक्ति का कागजात सही पाया गया। जबकि लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड, भूषण डायग्नोस्टिक, सूर्या अल्ट्रासाउंड व मां दुर्गा अल्ट्रासाउंड को सील किया गया है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular