Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारबदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को मारी गोली

बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को मारी गोली

Umesh Rai shot: जख्मी का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

  • घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
  • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव मठिया के समीप शनिवार की सुबह घटी घटना

Bihar/Ara खबरे आपकी :आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित मठिया के समीप शनिवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को गोली मार दी। उसे दाहिने हाथ की हथेली में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

Umesh Rai shot जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड नंबर-7 निवासी स्व. जयनाथ राय का 45 वर्षीय पुत्र उमेश राय है। इधर, उमेश राय ने बताया कि वह आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उसी दौरान दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाश जमीरा मठिया के समीप आ धमके और उस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान उनके दाहिने हाथ के हथेली में गोली लग गई।

दूसरी ओर जख्मी उमेश राय ने बताया कि पूर्व में जमीरा पंचायत से उन्होंने मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ा था। उस समय गांव के ही एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था और उसमें प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। उसी विवाद के कारण इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है। हालांकि उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार की आशंका एवं आरोप नहीं लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisment -

Most Popular