Thursday, January 23, 2025
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटउमरान मलिक  को फिर मिल सकती हैं T20 में मौका

उमरान मलिक  को फिर मिल सकती हैं T20 में मौका

आयरलैंड के खिलाफ  टी-20 के दूसरा मैच में  ऋतुराज गायकवाड के खेलने पर सस्पेंस,उमरान मलिक  को फिर मिल सकती हैं T20 में मौका

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत ने पहला मैच जीत कर 1-0 से आगे है, भारत अगर इस सीरीज को जीतता है तो वो अपने 2022 के तीसरा सीरीज अपने नाम करेगी। 

Republic Day
Republic Day

भारत ने 2022 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीती हैं , जबकि साउथ अफ्रीका के खिला ड्रा रहा हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में १२ ओवर में 108 रन दिए थे , उमरान मलिक ने T-20 के पहले मैच में 1 ओवर में 14 रन दिए थे

भारत और आयरलैंड के बिच होने वाले दूसरे मुकाबले में कप्तान हार्दिक पंड्या और आवेश खान तेज गेंदबाजी का मोर्च संभालेंगे। युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल स्पिनर डिपार्टमेंट का भार उठाएंगे।

बारिश के कारण पहला टी-20 मैच 12-12 ओवर का ही हो पाया था। दूसरे मुकाबले के दौरान भी बारिश की आशंका है।

Image source : Spotlight7

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular