Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeखेलअंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता: पुरुष वर्ग में आरा व महिला वर्ग में...

अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता: पुरुष वर्ग में आरा व महिला वर्ग में बक्सर विजेता

Chess Competition Ara:REPORTED BY: कृष्णा कुमार EDITED BY:रवि कुमार

  • हाईलाइट
    • पुरुष वर्ग में एचडी जैन कॉलेज आरा विजेता व एमवी कॉलेज बक्सर उप विजेता बना
    • महिला वर्ग में एमवी कॉलेज बक्सर विजेता एवं एमएम महिला कॉलेज उपविजेता बनी
    • वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता-2022-23 का हुआ समापन

खबरे आपकी आरा शहर के महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय में चल रहे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता-2022-23 का समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सीएस चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. रणविजय कुमार थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. आभा सिंह एवं मंच संचालन डाॅ. रूपाली गुप्ता ने किया।

Chess Competition Ara:वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में एमवी कॉलेज बक्सर की टीम उप विजेता एवं एचडी जैन कॉलेज आरा की टीम विजेता घोषित हुआ। महिला वर्ग में एमएम महिला कॉलेज आरा की टीम उपविजेता रही एवं एमवी कॉलेज बक्सर की टीम विजेता। चयन समिति के सदस्य डॉ. लतिका वर्मा, डॉ. कुमार कौशलेंद्र एवं डॉ. मो. सैफ है। निर्णायक मंडल में मो. एसएम इकबाल आलम एवं आशीष राज थे।

समापन समारोह में महराजा कॉलेज के प्रो. नरेंद्र प्रताप पालित, जगजीवन कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. राधामोहन, दिनेश प्रसाद सिन्हा उपस्थित रहें। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों से आए टीम मैनेजर, कोच, एवं पीटीआई को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की पीटीआई अंजू कुमारी ने किया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular