Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsराजकीय समारोह के रूप में मनाया गया वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव

राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव

Veer Kunwar Singh 2023: भोजपुर जिला के वीर कुंवर सिंह पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, समाहर्ता के गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सहित जिले के कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण तथा एनसीसी, स्काउट गाइड एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के स्थानीय रमना मैदान, आरा स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव-2023 राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया। जिला पदाधिकारी राज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा प्रातः राष्ट्रीय झंडोत्तोलन/सलामी का कार्य किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय गान एनसीसी/स्काउट गाइड एवं पुलिस बल की टुकड़ियों द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से प्रदर्शित किया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा के पास दीप प्रज्वलन तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम का आगाज विधिवत रूप से किया गया।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामापुर सनदिया ग्राम से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन करते हुए वीर कुंवर सिंह स्टेडियम,आरा में संपन्न हुआ। मैराथन दौड़ में सम्मिलित प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देखकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया।

भोजपुर जिला के वीर कुंवर सिंह पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, समाहर्ता के गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सहित जिले के कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण तथा एनसीसी, स्काउट गाइड एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular