Monday, May 12, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराबीएलओ द्वारा 90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन

बीएलओ द्वारा 90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन

Verification of voters: निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 90 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है।

Verification of voters: निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 90 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है।

  • हाइलाइट्स:Verification of voters
    • जिले में 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के कुल 8,800 मतदाता हैं
    • अब तक 4,052 का सत्यापन पूरा हो चुका है

Verification of voters आरा: निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 90 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। यह सत्यापन बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है।

बीएलओ को यह सुनिश्चित करना है कि सत्यापन कार्य भौतिक एवं वास्तविक रूप से किया जाए। सत्यापन प्रक्रिया के दौरान मृत एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7 तथा उम्र सुधार हेतु प्रपत्र-8 भरा जाएगा। जीवित एवं उपस्थित मतदाताओं की तस्वीर खींचकर ऐप पर अपलोड करना अनिवार्य है। भोजपुर जिले में 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के कुल 8,800 मतदाता हैं, जिनमें से अब तक 4,052 का सत्यापन पूरा हो चुका है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इस कार्य को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी भोजपुर ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित बीएलओ के माध्यम से 90 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत भौतिक एवं वास्तविक सत्यापन 25 फरवरी 2025 तक पूर्ण कराएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा, और कोताही बरतने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular