Wednesday, May 7, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarकोईलवर पुल के पूर्वी छोर पर लगेगा वर्टिकल हाइट बैरियर

कोईलवर पुल के पूर्वी छोर पर लगेगा वर्टिकल हाइट बैरियर

पटना-भोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने हेतु अंतर्जिला समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दोनों जिला की पुलिस, प्रशासन एवं खनन टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।

Vertical Height Barrier: पटना-भोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने हेतु अंतर्जिला समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दोनों जिला की पुलिस, प्रशासन एवं खनन टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।

  • हाइलाइट्स: Vertical Height Barrier
    • कोईलवर सिक्सलेन पुल पर अब बालू लोड ट्रकों के खड़े होने पर लगाई जायेगी रोक
    • मुख्य सचिव के निर्देश पर भोजपुर व पटना के अधिकारियों ने की जाम से राहत को पहल

Vertical Height Barrier आरा/कोईलवर: बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के निर्देश पर पटना-भोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने हेतु अंतर्जिला समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दोनों जिला की पुलिस, प्रशासन एवं खनन टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। बिहटा-भोजपुर सीमा पर यातायात एवं ट्रकों की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए सीमा पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा बिहटा-कोईलवर मार्ग पर जाम को रोकने के लिए गलत दिशा से ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कोईलवर पुल के बिहटा छोर पर वर्टिकल हाइट बैरियर लगाने के लिए स्थल की पहचान की गई। निरीक्षण के दौरान भोजपुर जिले के एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा और कोईलवर थानाध्यक्ष के साथ दानापुर की एसडीएम व बिहटा के डीएसपी और थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

पुलिस प्रशासन व खनन टीम की ओर से संयुक्त निरीक्षण के दौरान बिहटा और भोजपुर की सीमा पर पर बालू लदे वाहनों के नियंत्रण को लेकर बैरियर लगाने का निर्णय लिया गया। बालू लदे ट्रकों की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए सीमा पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा, ताकि गलत लेन से आकर जाम लगाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगे। अब कोईलवर के सिक्सलेन पुल पर घंटों खड़े रहने वाले बालू लदे वाहनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

बालू लदे वाहनों को सीमित संख्या में परेव की ओर से छोड़ा जायेगा और सभी वाहन जब कोईलवर स्थित मनभावन मोड़ से बबुरा वाले रास्ते में चले जायेंगे, उसके बाद ही परेव से सीमित संख्या में वाहनों को छोड़ा जायेगा, ताकि कोईलवर पुल पर कोई भी बालू लदे वाहन खड़े न हो। इससे पुल के अस्तित्व पर भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में अब पुल पर बालू लदे वाहनों के खड़े होने पर रोक लगाई जायेगी।

वहीं बिहटा-कोईलवर मार्ग पर जाम को रोकने के लिए गलत दिशा से ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कोईलवर पुल के बिहटा छोर पर परेव के समीप वर्टिकल हाइट बैरियर लगाने के लिए स्थल की पहचान की गई। उस जगह कुछ बालू लदे वाहन पुल के नीचे से गलत लेन में आकर पुल के दूसरे लेन को भी जाम कर रहे हैं। बता दें कि जाम की समस्या से पटना और आरा के बीच का सफर कठिन हो गया है। रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को घंटों जाम का शिकार होना पड़ रहा है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!