Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआरा जेल में ई-मुलाकाती शुरू, वीडियो कांफ्रेसिंग से बंदियों व परिजन की...

आरा जेल में ई-मुलाकाती शुरू, वीडियो कांफ्रेसिंग से बंदियों व परिजन की होगी बात

ई-मुलाकाती के लिये बंदियों के परिजनों को डाउनलोड करना होगा एप

एप पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद परिजन घर बैठे जेल में बंद परिचितों से करेंगे बात

फेसबुक पोष्ट पर धार्मिक भावनाएं भड़काने पर एफआईआर दर्ज

बिहार आरा। बेऊर केंद्रीय कारा की तर्ज पर आरा जेल में भी ई-मुलाकाती शुरू की गयी है। इसके तहत बंदी व उनके परिजन वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात करने लगे हैं। आरा जेल में बुधवार को काराधीक्षक युसूफ रिजवान द्वारा इसकी शुरुआत की गयी। इस दौरान कुछ बंदियों की परिजनों से मुलाकात करायी गयी।

जेल अधीक्षक ने बताया कि इसके लिये बंदियों के परिजनों को 4 जी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर पर वीडियो डेस्कटप एप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद नेशलन प्रिजन इनफॉर्मेशन पोर्टल पर जाकर ई-मुलाकाती पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उस रजिस्ट्रेशन सबमिट करने के बाद ई-मेल या मोबाइल पर ओटीपी आयेगा। ओटीपी सबमिट करने के बाद अप्रुवल मिलते ही बंदियों व उनके परिजनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुलाकात करायी जायेगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बता दें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर जेल में मुलाकाती पर रोक लगा दी गयी है। इससे बंदी व उनके परिजनों की परेशानी बढ़ गयी थी। इसे देखते हुये कारा एवं स्वास्थय सेवाएं बिहार के महानिरीक्षक के निर्देश पर ई-मुलाकाती योजना शुरू की गयी है।

भिक्षाटन कर मनाया जाता है रामनवमी-हीरालाल ओझा

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular