आरा खबर: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में स्थित वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में सीनेट की बैठक के दौरान बाहर जुटे छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर पिटाई का वीडियो वायरल ।
- हाइलाइट :-
- सीनेट की बैठक में शामिल होने राज्यपाल पहुँचे थे आरा
- बाहर जुटे छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया
आरा खबर: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में स्थित वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में सीनेट की बैठक में बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होने के लिए पहुँचे थे। इस दौरान छात्र संगठन के कुछ नेताओं ने विश्वविद्यालय के भीतर जाने की ज़िद की। इस दौरान पुलिस द्वारा उन छात्रों को वहाँ से भगाया जाने लगा और फिर देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। बाहर जुटे छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को पहले वहां से हटाने की कोशिश की जिसमें कुछ धक्का–मुक्की करने लगे जिससे कि पुलिस को सख्त होकर इन्हें हटाना पड़ा और उसमें भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्रों के पीटे जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, हलाकी खबरे आपकी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता ।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरा स्थित उदवंतनगर थाना क्षेत्र में स्थित वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में सीनेट की बैठक में माननीय राज्यपाल बिहार का दौरा था। इसी दौरान विभिन्न समूह के छात्र और उनके साथ कई अन्य लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर गेट पर जो पुलिसकर्मी तैनात थे। उस गेट को भी तोड़ दिया और पुलिस वालों के साथ धक्का मुक्की करते हुए अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। इस क्रम में पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को पहले हटाने की कोशिश की जिसमें कुछ धक्का–मुक्की करने लगे जिससे कि पुलिस को थोड़ा सख्त होकर इन्हें हटाना पड़ा और उसमें थोड़ा भगदड़ मच गई जिससे एक या दो छात्र को हल्की खरोच आ गई। मामले की पूरी जांच वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है और आगे अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।