Friday, December 27, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरधन धुंआ हो जाई…. गाने की धुन पर बना रहे थे वीडियो,...

धन धुंआ हो जाई…. गाने की धुन पर बना रहे थे वीडियो, अब जेल में कटेगी रात


Video Viral Bhojpur: हथियार के साथ शराब पार्टी का वीडियो बनाने में एक को जेल, दूसरे की खोज

  • वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
  • पुलिस की शुरुआती जांच में एक साल पूर्व का निकला वायरल वीडियो
  • गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था वीडियो

Video Viral Bhojpur: हथियार के साथ शराब पार्टी करने का वीडियो बनाना दो युवकों को काफी महंगा पड़ गया। धन धुंआ हो जाई गाने की धुन पर मगन हो वीडियो बनाने में एक को जेल भेज दिया गया, जबकि दूसरे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रमोद कुमार के आदेश पर मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गयी। इस मामले में दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस द्वारा आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।

पुलिस के अनुसार दोनों युवकों का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है। गिरफ्तार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी रजनीश‌ कुमार है। एसपी प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि शुरुआती जांच में वीडियो करीब एक साल पुरानी होने की बात सामने आयी है। जांच में यह भी पता चला है कि वीडियो किसी यूट्यूब चैनल या मूवी के लिए शूट किया गया था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उन्होंने बताया कि चूंकि दोनों युवकों का पूर्व से आपराधिक इतिहास सामने आया है। ऐसे में हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है। वीडियो में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दूसरे की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम काम कर रही है।

बताते चलें कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल वायरल हो रहा था। उसमें दो युवकों को हथियार के साथ शराब पार्टी करते देखा जा रहा था। पार्टी में भोजपुरी गीत “धन धुंआ हो जाई” गाना भी बज रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी की ओर से मुफस्सिल थाने की पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular