Thursday, December 5, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarखुदकुशी या हत्या : दोनों एंगल से जांच कर रही पुलिस

खुदकुशी या हत्या : दोनों एंगल से जांच कर रही पुलिस

भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में रविवार की सुबह एक किशोर का शव पेड़ लटका मिला।

Suicide or Murder: भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में रविवार की सुबह एक किशोर का शव पेड़ लटका मिला।

  • हाइलाइट : Suicide or Murder
    • भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में रविवार की सुबह की घटना
    • शनिवार रात प्रेमिका का फोन आने के बाद किशोर के घर से जाने की चर्चा
    • परिजनों का प्रेमिका के घर वालों पर फांसी लगा हत्या करने का आरोप
    • शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कारणों की छानबीन में जुटी पुलिस
    • एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, इकट्ठा किया गया साक्ष्य
    • जांच के लिए प्रिजर्व किया गया मृत युवक का बेसरा
    • एसपी बोले : हर एंगल से की जा रही जांच, रिपोर्ट के बाद मामला होगा स्पष्ट

Suicide or Murderआरा/कोईलवर: भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में रविवार की सुबह एक किशोर का शव पेड़ लटका मिला। शव गांव के एक खेत में कनैल के पेड़ से गमछा के सहारे लटका था। मृत किशोर भदवर गांव निवासी स्व. मिथिलेश राय का 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार था। उसके भाई के अनुसार वह शनिवार की रात प्रेमिका की कॉल आने के बाद घर से निकला था। हालांकि मौत का कारण फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है।

किशोर के भाई की ओर से प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का करने आरोप लगाया जा रहा है।‌ वहीं पुलिस की ओर से खुदकुशी की भी आशंका जताई जा रही है। बहरहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की छानबीन में जुटी है। मृत किशोर का बेसरा भी प्रिजर्व किया गया है। वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से भी तफ्तीश की जा रही है। इसके लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था। घटनास्थल पर पहुंची टीम की ओर से साक्ष्य भी इकट्ठा किया गया है। वहीं किशोर के के मोबाइल की सीडीआर भी खंगाली जा रही है।

एसपी राज ने बताया कि शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात कही जा रही है। हालांकि मामले की हर एंगल से छानबीन की जा रही है। एफएसएल की टीम भी बुलायी गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

इधर, किशोर के बड़े भाई रितेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात खाने के बाद विकास अपने कमरे में सो रहा था। आधी रात को उसकी प्रेमिका की ओर से मोबाइल पर कॉल कर उसके भाई को बुलाया गया। इसके बाद वह घर से बाहर निकल गया और वापस नहीं लौटा। रविवार की सुबह गांव के कुछ लोग खेत की ओर गए, तो देखा कि उसका शव खेत में स्थित कनैली के पेड़ से लटका हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस भी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

Suicide or Murder : डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, चार दिन पूर्व हुई थी मारपीट

इधर, रितेश कुमार ने बताया कि उसके छोटे भाई विकास का गांव के एक लड़की से करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसे लेकर चार दिन पूर्व प्रेमिका के घर वालों से झगड़ा हुआ था। हालांकि तब बात खत्म हो गई थी। रितेश कुमार की ओर से साजिश के तहत प्रेमिका की ओर से फोन कर घर बुलाने और उसके परिवार वालों पर अपने छोटे भाई की हत्या करने और फांसी लगा उसके शव को कनैली के पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि किशोर अपने दो भाई और दो बहनों में तीसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां शैल कुमारी, बहन ममता देवी,सुजाता कुमारी और भाई रितेश कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृत किशोर की मां शैल कुमारी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -

Most Popular