Friday, May 16, 2025
No menu items!
Homeराजनीतजमीन पर बैठने वाले गरीबों को लालूजी के राज में मिली कुर्सी

जमीन पर बैठने वाले गरीबों को लालूजी के राज में मिली कुर्सी

VIP chief Mukesh Sahni : वीआईपी चीफ ने मुकेश सहनी ने दावा किया है कि लालू यादव का शासनकाल सही मायने में गरीबों के लिए मंगलराज था।

  • हाइलाइट्स: VIP chief Mukesh Sahni
    • बोले मुकेश सहनी: लालूजी का शासनकाल जंगलराज नहीं मंगलराज था

पूर्णिया: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दावा किया है कि लालू यादव का शासनकाल सही मायने में गरीबों के लिए मंगलराज था। उन्होंने कहा कि जो गरीब जमीन पर बैठते थे, उस दौर में उन्हें भी बैठने के लिए कुर्सी नसीब हुई। पूर्णिया में आर्ट गैलरी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि इतिहास गवाह है, जब यादव जाति के लोगों ने एकजुट होकर लालू यादव को नेता माना और जब वो बिहार के मुख्यमंत्री बने, तो न केवल यादव जाति के लोगों को फायदा हुआ, बल्कि पिछड़ी जातियों को भी इसका लाभ मिला।

उन्होंने कहा कि जिनको जमीन से उठकर कुर्सी पर बैठने का मौका नहीं मिलता था, उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नसीब हुई। उन्होंने आगे कहा कि जो हम लोगों पर राज करता था, जब उन्हें तकलीफ हुई, तब उसने उस दौर को जंगलराज का नाम दे दिया, जबकि गरीबों के लिए वह मंगलराज था। मौजूदा सरकार को घेरते हुए सहनी ने कहा कि सही अर्थों में आज जंगलराज है, आज आपकी कोई सुनने वाला नहीं है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

वीआईपी चीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना, प्रखंड कार्यालय में निषादों, गरीबों, पिछड़ों की सुनी नहीं जाती। अगर जमीन का म्यूटेशन भी कराना है, तो दो महीने घूमना होगा, और रिश्वत देनी होगी। ऐसी स्थिति में अब खुद तय कर लें, आज जंगलराज है या नहीं? लोगों से आह्वान करते हुए सहनी ने कहा कि इस समय को बदलिए, हमें वही लालू यादव जैसा राज चाहिए जिसमें गरीब, दलित, पिछड़ा सिर उठाकर जी सके, हमें वैसा ही राज चाहिए।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular