BJP business cell-भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा वर्चुअल मीटिंग का आयोजन
भोजपुर में रथ निकाल वृक्षारोपण एवं कोरोना टीकाकरण को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान-प्रेम पंकज
खबरे आपकी आरा। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने की। वर्चुअल मीटिंग में भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, अरवल, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, पटना महानगर, पटना ग्रामीण, बाढ़ एवं मुंगेर जिले के जिला संयोजक, सह संयोजक, प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य भाग लिए।
पढ़ें- चर्चित एक ऐसी अनोखी प्रेम-कथा जिसे लोग सालों तक नही भूल पाएंगे
इस मौके पर BJP business cell प्रदेश संयोजक राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने कहा कि प्रकोष्ठ द्वारा जल्द ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावे कोरोना के टीकाकरण को बढ़ावा देने तथा लोगो को जागरूक करने के लिए रथ निकाला जाएगा।
भोजपुर में रथ निकाल वृक्षारोपण एवं कोरोना टीकाकरण को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान-प्रेम पंकज
वर्चुअल मीटिंग मौके पर BJP business cell भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ भोजपुर जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि भोजपुर जिले में जल्द ही पर्यावरण को बढावा देने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के विभिन्न इलाकों में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया जाएगा। लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए रथ निकाला जाएगा। जो जिले के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करेगी। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे आगे आकर कोरोना का वैक्सीन ले तथा अपने समाज के लोगों को भी वैक्सीन दिलवाए।
पढ़ें- शिक्षा के जरिए ही जनसंख्या-नियंत्रण संभव,कानून लाकर तो हम बागी तैयार कर बैठेंगे
पढ़ें- SP Vinay Tiwari मुंबई बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर चर्चा में आये थे