VKSU Part II exam program/ Bihar/Ara: खबरे आपकी : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने विलंब से चल रहे सत्रों को पटरी पर लाने की तैयारी में जुट गया है। स्नातक पार्ट टू सत्र 2020–23 की परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है।
यह परीक्षा 5 अप्रैल से शुरू होगी जो 26 अप्रैल तक संचालित होगी। 5 से 12 अप्रैल तक ऑनर्स व 13 से 26 अप्रैल तक सहायक विषय और जनरल पाठ्यक्रम की परीक्षा ली जाएगी।
विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है। पार्ट टू की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी । परीक्षा के लिए भोजपुर,बक्सर,रोहतास और कैमूर जिले में केंद्रों का निर्धारण भी कर लिया गया है । परीक्षा में करीब 70 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
VKSU Part II exam program: विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया
ग्रुप ए:–भौतिकी,बॉटनी,जन्तुविज्ञान,गणित(विज्ञान और आर्ट्स),वाणिज्य,आईएफएफ
ग्रुप बी :–राजनीति विज्ञान,एएल और एएस, एलएसडबल्यू,लोक प्रशासन, बुद्धिस्ट और समाजशास्त्र
ग्रुप सी :–मनोविज्ञान, भूगोल,दर्शन शास्त्र,म्यूजिक,अर्थशास्त्र,हिंदी,अंग्रेजी और गृह विज्ञान
ग्रुप डी :–इतिहास,उर्दू, पर्सियन,पाली,प्राकृत,भोजपुरी और संस्कृत
स्पेशल ग्रुप :–बीबीए और बायोटेक(न्यू कोर्स),रसायनशास्त्र
इधर, कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने सत्र नियमित करने के उद्देश्य वर्ष 2023 की परीक्षाएं इसी साल लेने और उसका रिजल्ट भी समय पर देने की योजना बनाई है।