Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeखेलराष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वॉलीबॉल खिलाड़ी...

राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वॉलीबॉल खिलाड़ी हुए सम्मानित

Volleyball players honored – आरा शहर के मझौंवा स्थित जमीरा कोठी में आयोजित हुआ समारोह

भाजपा व्यवसाय मंच के जिला संयोजक व कैट के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज ने खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

खबरे आपकी Volleyball players honored आरा शहर के मझौंवा स्थित जमीरा कोठी में बुधवार को राष्ट्रीय, राज्य एवं जिलास्तर पर वॉलीबॉल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुष्पेंद्र नारायण सिंह, संचालन दीपक सिंह एवं गोविंदा सिंह ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा व्यवसाय मंच के जिला संयोजक एवं कैट जिला शाखा के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन थे। खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

बच्चों एवं युवाओं को खेल के प्रति करें जागरुक-प्रेम पंकज

Republic Day
Republic Day

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि आजकल टीवी और मोबाइल के अंदर बच्चों एवं नौजवानों का गेम सिमट कर रह गया है। इससे खेल के प्रति बच्चो व नौजवानों का रुझान घटते जा रहा है। उन्हें खेल के प्रति जागरूक करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि खेलकूद के आयोजन से प्रेम-भाईचारा बढ़ता है। आज वैसे ऊर्जावान साथी को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं, जिन्होंने अपने प्रतिभा के बदौलत भोजपुर का नाम रोशन किया है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे आगे भी खेल तथा खिलाड़ियों के प्रति सहयोग करते रहेंगे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बड़ी खबर-एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम को मिली उपलब्धि

इस मौके पर पुष्पेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि खेल से समाज में समरसता का माहौल होता है। आप इस सम्मान से ही संतुष्ट नही हो बल्कि आप आगे राज्य और देश स्तर पर अपनी प्रतिभा से भोजपुर का नाम रोशन करें। वार्ड संख्या-5 के पार्षद रंजीत सिंह ने कहा कि खेल के दिन तो लोग सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं। लेकिन खेल के बाद खिलाड़ियों को सम्मानित करना गौरव की बात है। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रेम पंकज उर्फ ललन, पुष्पेंद्र नारायण सिंह, उनकी माता लीला सिंह, वार्ड पार्षद रंजीत सिंह, पत्रकार कृष्ण कुमार समीर अख्तर, जितेन्द्र कुमार समेत अन्य (Volleyball players honored) सम्मानित किया गया।

अटल बिहारी वाजपेयी कैबिनेट में सबसे युवा केंद्रीय मंत्री का रिकॉर्ड बना चुके शाहनवाज हुसैन बने बिहार में मंत्री

इस मौके पर पुष्पेंद्र नारायण सिंह, लीला सिंह, रंजीत सिंह द्वारा राष्ट्रीय, राज्य एवं जिलास्तर पर वॉलीबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नरही के रितेश कुमार सिंह, खरौनी के रजनीश सिंह उर्फ राजा, डब्लू सिंह, बड़का लौहर के गौतम सिंह, जैन कॉलेज के नवीन कुमार यादव, शुभम सिंह, अवेंजर्स क्लब आरा के शिव, बड़का लौहर के अभिषेक कुमार सिंह, कल्याणपुर के गोपाल शर्मा, सरना के पंकज सिंह, मझौंवा के अतुल कुमार सिंह, विकास सिंह, बिलौटी के मनीष यादव, बजरेया के राकेश कुमार सिंह, बिलौटी के लल्लू यादव, नारायणपुर के राहुल सिंह के अलावे जिला वॉलीबॉल के सचिव रितेश कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। राष्ट्रीय कोच सह राष्ट्रीय निर्णायक दीपक सिंह, राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी हैप्पी सिंह को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Rajiv Kapoor का हार्टअटैक से निधन,कपूर फैमिली में शोक की लहर

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular