- हाइलाइट:Rahul Gandhi
- राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए
पटना। बिहार के सासाराम से महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा रविवार को शुरू हुई। इस महत्वपूर्ण राजनीतिक यात्रा में इंडिया अलायंस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए, जिनमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई प्रमुख रही। यह यात्रा 16 दिनों में 25 जिलों से होकर गुजरेगी, और इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और उनके वोटिंग अधिकारों की रक्षा करना है। इस दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।
Rahul Gandhi – महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एक करोड़ वोटरों का फर्क था
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने जादू से एक करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए। यह एक गंभीर आरोप है, क्योंकि उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एक करोड़ वोटरों का फर्क था। जहां भी ये नए वोटर आए, वहां पर बीजेपी का गठबंधन जीत गया। राहुल ने यह स्पष्ट किया कि बिहार में हम वोट चोरी नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर के जरिए जो वोट चोरी हो रही है, वह पूरे देश को दिखाने जा रहे हैं। उनका यह बयान इस बात का संकेत है कि वे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान में लोकसभा और विधानसभा के वोट चोरी किए जा रहे हैं, और बिहार में भी ऐसा ही प्रयास किया जा रहा है। राहुल गांधी ने यह स्पष्ट किया कि हम सब यह कहने आए हैं कि हम इन्हें वोट चोरी नहीं करने देंगे। बिहार की जनता भी इस बात को समझती है और वे चोरी नहीं करने देगी।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के पास सिर्फ वोट है, और इसलिए हम वोट चोरी करने नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब यह बात छुपी नहीं है। पहले देश को मालूम नहीं था कि वोट की चोरी कैसे की जाती है, लेकिन अब पूरे देश को यह बात समझ में आ गई है। जहां भी चोरी की जा रही है, जैसे कि महाराष्ट्र, बंगाल, असम, और बिहार में, हम इनकी चोरी पकड़कर जनता को दिखाएंगे।
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह अरबपतियों के साथ मिलकर सरकार चलाते हैं। उनका आरोप है कि आपका पूरा धन इन पांच-छह अरबपतियों को दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने लोकसभा में जाति जनगणना की मांग की थी। उनका कहना था कि आरक्षण की 50 फीसदी की दीवार तोड़ने की कोशिश की जा रही है। हमारे दबाव में मोदी सरकार ने कह दिया कि हम जातीय जनगणना कराएंगे, लेकिन वे इसे सही तरीके से नहीं कराएंगे।
राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो जाति जनगणना कराकर 50 फीसदी की दीवार को ढहाएंगे। इससे पहले, उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन को जितने वोट लोकसभा में मिले, उतने ही वोट हमें विधानसभा में भी मिले। लेकिन बीजेपी को सारे नए वोटरों के वोट मिले, जिससे वे चुनाव जीत गए।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से शिकायत की और वीडियोग्राफी की मांग की, लेकिन आयोग ने मना कर दिया। उन्होंने कर्नाटक में जांच शुरू की और पता लगा कि एक विधानसभा में एक लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए। इन वोटों के कारण लोकसभा की सीट कर्नाटक में बीजेपी जीती। जब उन्होंने प्रेस वार्ता में इस मुद्दे को उठाया, तो चुनाव आयोग ने उनसे शपथ पत्र मांगा।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जब भाजपा के लोग प्रेस वार्ता करते हैं, तो उनसे शपथ पत्र नहीं मांगा जाता है। जब हमने उनसे सीसीटीवी वीडियोग्राफी की मांग की, तो उन्होंने मना कर दिया। यह सब बातें इस बात का संकेत हैं कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और इसे सुधारने की आवश्यकता है।



