Wheat crop cutting: डीएम तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार को सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर सनदियाँ (ग्राम-बभनौली) में किसान श्री भगवान पासवान के खेत में रबी गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया।
- हाइलाइट्स:Wheat crop cutting
- जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की देखरेख में हुई गेहूं की क्रॉप कटिंग
आरा: भोजपुर के जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार को सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर सनदियाँ (ग्राम-बभनौली) में किसान श्री भगवान पासवान के खेत में रबी गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री मदन नारायण सिंह ने बताया कि जिले की हर ग्राम पंचायत में 5 फसल कटनी प्रयोग किए जाते हैं,जिससे पंचायत स्तर पर फसल की औसत उपज दर का आकलन किया जाता है।
इन आंकड़ों का उपयोग राज्य और केंद्र सरकार द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना जैसी योजनाओं के लाभ किसानों तक पहुँचाने, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के सही आकलन और राष्ट्रीय खाद्य नीति एवं आयात-निर्यात संबंधी नीतियों को तैयार करने में किया जाता है। इस प्रकार, यह प्रयोग किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं का आधार बनता है और कृषि क्षेत्र की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
निरीक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री मदन नारायण सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी श्री शत्रुध्न साहु, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी श्री मनिन्द्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री मनोज कुमार चौधरी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सुधीर सागर, किसान सलाहकार श्री अखिलेश कुमार सहित कई अधिकारी और किसान श्री भगवान पासवान उपस्थित रहे।