Thursday, March 23, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedबाइक देने से मना किया तो छड़-सीमेंट दुकानदार को पीटा

बाइक देने से मना किया तो छड़-सीमेंट दुकानदार को पीटा

आरा (मो. वसीम)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में बाइक देने से मना के विवाद को लेकर छड़ सीमेंट दुकानदार की पिटाई कर दी गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी रतनपुर गांव निवासी राकेश कुमार यादव बताया जाता है।

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह वह गांव स्थित अपने छड़-सीमेंट की दुकान पर बैठा था। तभी गांव का ही एक युवक आया और उससे बाइक मांगने लगा। उसने बाइक नहीं दिया तो दोनों में बहस हो गई। इसके बाद उस युवक ने उक्त जख्मी के सर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इधर, शहर के नगर थाना के पश्चिम टोला में सोमवार को मंदिर में जाने पर एक शख्स की पिटाई कर दी गयी। इसमें धनंजय कुमार उर्फ अतुल लाल नामक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

धरहरा निवासी नईम मिस्त्री के बेटे समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

- Advertisment -
Ravi Yadav
Ravi Yadav
khabreapki
खबरे आपकी

Most Popular