Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsहत्या में वांछित की तलाश में छापा-शराब के साथ महिला गिरफ्तार

हत्या में वांछित की तलाश में छापा-शराब के साथ महिला गिरफ्तार

मामी की हत्या में भांजा गया जेल-मामी पर चचेरे भाई के साथ गलत संबंध बनाने का दे रहा था दबाव

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला में हत्या में वांछित एक आरोपित की तलाश में गयी छापेमारी करने गयी पुलिस को एक घर से फ्रूटी शराब मिल गयी। इस दौरान उस घर से पुलिस ने 25 पीस शराब बरामद की। इस मामले में घर की एक महिला चंद्रावती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को रस्सी बगान में युवक की हत्या में जवाहर टोला में नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी करने गयी थी। इस दौरान संदेश के आधार पर एक घर की तलाशी ली गयी, तो घर से 25 पीस फ्रूटी शराब बरामद की गयी। उस मामले में पुलिस ने महिला को पकड़ लिया। वहीं अनाइठ से भी नशे में हंगामा कर रहे दो शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें अनिल कुमार व सोहन कुमार शामिल हैं।

नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बागान मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह घटी घटना

55 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

आरा नगर थाना व धोबहां ओपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 55 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक शराबी को पकड़ा गया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में बिंद टोला निवासी हरेराम बिंद व सलेमपुर निवासी पवन सिंह शामिल हैं। जबकि शराबी हरिओम प्रसाद है। नगर थाना की पुलिस ने बिंट टोली में छापेमारी कर 15 लीटर शराब के साथ हरेराम बिंद को धरदबोचा। वहीं धोबहां ओपी इंचार्ज लक्षमी पटेल ने सलेमपुर गांव से 40 लीटर शराब के साथ पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान एक धंधेबाज भाग निकला।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

कोरोना वारियर्स मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular