Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर फोरलेन सड़क हादसे में महिला की मौत, 18 घायल

शाहपुर फोरलेन सड़क हादसे में महिला की मौत, 18 घायल

घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Shahpur Fourlane Road Accident : आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही रोड ओवरब्रिज के समीप सोमवार की सुबह एक पिकअप गाड़ी सड़क किनारे खड़े गैस कंटेनर से टकरा गई। इसमें मुंडन कराने जा रही पिकअप सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

  • हाइलाइट : Shahpur Fourlane Road Accident
    • आरा-बक्सर फोरलेन पर बनाही रोड ओवरब्रिज के समीप सोमवार की सुबह हुई घटना
    • बच्चे का मुंडन कराने ब्रह्मपुर जाने के दौरान सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराई पिकअप

Shahpur Fourlane Road Accident : आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही रोड ओवरब्रिज के समीप सोमवार की सुबह एक पिकअप गाड़ी सड़क किनारे खड़े गैस कंटेनर से टकरा गई। इसमें मुंडन कराने जा रही पिकअप सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग जख्मी भी हो गए। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। मृतका आयर थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी द्वारिका यादव की 55 वर्षीया पत्नी धनराजो देवी थी।

Republic Day
Republic Day

घायलों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां (हरदिया) गांव निवासी नंदजी यादव की पत्नी ललिता देवी, पुत्र राधे श्याम कुमार, वजन यादव के पुत्र रुदल यादव, शिवनाथ यादव की पत्नी लवली देवी, रामजी यादव की पत्नी मीरा देवी, बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव निवासी लक्ष्मण यादव की पत्नी फूला देवी, तीयर थाना क्षेत्र के अरैला गांव निवासी श्री भगवान की पत्नी लक्ष्मीना देवी, अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के फड़ौरा गांव निवासी जगनारायण सिंह की पत्नी विजयंती देवी, आयर थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी द्वारिका यादव, बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांटे गांव निवासी मंतोष यादव की पत्नी विक्की देवी और पुत्री श्रियांशी कुमारी शामिल है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

इधर, जख्मी विक्की देवी ने बताया कि उनके भाई लालजी यादव के पुत्र राज बाबू का मुंडन था। बक्सर के ब्रह्मपुर में मुंडन कराया जाना था। उसे लेकर सभी लोग एक पिकअप पर सवार होकर जगदीशपुर के विमवां गांव से बक्सर के ब्रह्मपुर जा रहे थे। तभी शाहपुर फोरलेन बनाही रोड ओवरब्रिज के समीप पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े गैस टैंकर से पीछे से टकरा गई। उससे सभी लोग जख्मी हो गए। उसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी रिश्तेदार धनराजो देवी की मौत हो गई। घायलों में रुदल यादव को पटना रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular