Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारशाहपुर के सहजौली गांव में विषैले सांप के डंसने से महिला की...

शाहपुर के सहजौली गांव में विषैले सांप के डंसने से महिला की मौत

जमीरा कुष्ठ आश्रम में गरीब लोगों के बीच भोजन एवं अंगवस्त्र का हुआ वितरण

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव में शनिवार की रात विषैले सांप के डंसने से एक महिला की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मृतका सहजौली गांव निवासी अखिलेश पासवान की 34 वर्षीया पत्नी माया देवी है।

प्लग शॉट करने से लगी आग और धू-धूकर जल उठी बाइक

वह शनिवार की रात जब वह शौच करने के लिए जा रही थी। उसी बीच विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया। परिजन उन्हें आनन-फानन में यूपी के अमवा के सती माई के पास झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए थे। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रविवार को सदर अस्पताल में करवाया।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

भाकपा माले एमपी बाग, गोला मोहल्ला एरिया कमेटी के द्वारा एमपी बाग में धरना देकर मनाया गया विश्वासघात और धिक्कार दिवस

- Advertisment -

Most Popular