Shahpur – tap water scheme: मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल जल योजना शाहपुर नगर पंचायत में अनियमितता की भेंट चढ गई है। इस योजना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो नगर में करोड़ों रुपये की अनियमितता उजागर हो सकती है।
- हाइलाइट : Shahpur – tap water scheme
- शाहपुर नगर पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद जलापूर्ति नहीं हो पाई
- हाल और हकीकत यह है की पानी के लिए लोग अब भी झेल रहे परेशानी
आरा/शाहपुर: मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल जल योजना शाहपुर नगर पंचायत में अनियमितता की भेंट चढ गई है। इस योजना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो नगर में करोड़ों रुपये की अनियमितता उजागर हो सकती है। शाहपुर नगर पंचायत में यह योजना अधर में लटका है। वार्डों में जलापूर्ति के लिए टावर भी बनाए गए हैं। कुछ वार्डों को छोड़ दें तो एक भी परिवार की प्यास इस योजना के जल से नहीं बुझ रही है।
नगर पंचायत के कई वार्डों में पानी का टावर तो बना दिया गया है। लेकिन नल तक पानी नहीं पहुंच रही है। कुछ स्थानों पर पाइप बिछाया गया है तो मोटर जलने के कारण उसमें पानी सप्लाई नहीं हो रही है। कहीं कहीं तो सड़क के किनारे पाइप कट गया है। जिससे पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। तो कही वाटर टावर धराशायी हो गया है, इस वजह से पानी की सप्लाई बंद है।
शाहपुर नगर पंचायत का हाल और हकीकत यह है की बोरिंग से वाटर टावर तक पानी पहुंचने के बाद अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने योजनाओं को पूर्ण मान लिया। लेकिन नगर में करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद कुछ टोला, मोहल्ला को छोड़ दें तो कई वार्डों में एक भी परिवार तक समुचित ढंग से जलापूर्ति नहीं हो पाई है।
इधर, शाहपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी निशांत आलम के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत कर्मी से नल जल संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारियां और नल जल योजना से संबंधित यह रिपोर्ट मांगी गई है कि धरातल पर कितनी योजना संचालित है और कितनी बंद हैं।