Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यलापरवाहीः प्रसव के पहले दे दी बाद में दी जाने वाली दवा,...

लापरवाहीः प्रसव के पहले दे दी बाद में दी जाने वाली दवा, भड़के परिजनों ने किया हंगामा

Wrong medicineआरा सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड की घटना, हंगामा से मची अफरा-तफरी

सिविल सर्जन का मोबाइल बंद पाया गया

आरा सदर अस्पताल के महिला एवं प्रसूति वार्ड में शनिवार की शाम जमकर हंगामा हुआ। प्रसव कराने आयी महिला के परिजनों हंगामा किया गया। परिजन कर्मियों पर लापरवाही करने का आरोप लगा रहे थे। इससे वार्ड में अफरा-तफरी मची रही। पढ़ें- भारतीय पुलिस सेवा के दो पदाधिकारी बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना स्थानांतरित

खबरे आपकी जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी सीता कुमारी डिलीवरी कराने के अपने परिजनों के साथ सदर अस्पताल में आयी थी। जहां उसे महिला एवं प्रसूति वार्ड में रखा गया था। महिला के साथ आयी पूजा देवी ने बताया कि पहले उसने अपने मरीज को दिखाया, तो ठीक थी। इसके बाद वह खाने – पिने का सामान लेने बाहर चली गयी। तभी महिला वार्ड में ड्यूटी कर रही कर्मियों ने प्रसुता को बच्चा होने के बाद दिया जाने वाला दवा (Wrong medicine) उसे प्राइवेट पार्ट में दे दिया गया। जो जच्चा और बच्चा के लिए जानलेवा है। पढ़ें- चर्चित एक ऐसी अनोखी प्रेम-कथा जिसे लोग सालों तक नही भूल पाएंगे

Wrong medicine-Ara sadar hospital

सिविल सर्जन का मोबाइल बंद पाया गया

वही महिला वार्ड में ड्यूटी कर रही कर्मी ने दवा (Wrong medicine) देने की बात सिरे से नकारती रही। बाद में प्रसुता बाथरूम गई, तो दवा गिर गया। इसे लेकर वह गई तो जानकारी हुई। इस बाबत जब सिविल सर्जन को जब फोन लगाया तब उनका फोन स्वीच आफ पाया गया। पढ़ें- शिक्षा के जरिए ही जनसंख्या-नियंत्रण संभव,कानून लाकर तो हम बागी तैयार कर बैठेंगे

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular