Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeराजनीततेजस्वी यादव ने राहुल तिवारी को पहनाई जीत की माला

तेजस्वी यादव ने राहुल तिवारी को पहनाई जीत की माला

Yadavpur Bihiya – तेजस्वी यादव ने कोरोना काल की याद दिलाई वही अपनी सरकार में रोजगार एवं दस लाख नोकरी देने का वादा किया

Yadavpur Bihiya : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भोजपुर जिला के शाहपुर विधानसभा अंतर्गत बिहिया प्रखंड के यादोपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते कहा कि बिहार में बोरोजगरी एवं पलायन है। बिहार के नौजवान आज रोड पर है। बिहारियों को बिहार में नही घुसने देने का फरमान डबल इंजन की सरकार द्वारा जारी किया था। कोरोना काल में देश के विभिन्न शहरों में फसें हमारे बिहारी भाइयों माता बहनों को क्या बोले थे मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री कह रहे थे जहा हो वही रहो। अब यही जनता इस डबल इंजन की सरकार को बाहर करेगी। डबल इंजन की सरकार का यह हाल आप सभी ने देखा हैं। हम यही कहने आये है इस बार बनने वाली हमारी सरकार जात पात से ऊपर उठकर सबके विकाश और मान सम्मान के लिए काम करेगी। हम रोजगार सृजन पर कार्य करेंगे। हमारी सरकार में फर्म भरने में फीस नही लगेगा,इंटरव्यू देने जाने में लगने वाला भाड़ा सरकार देगी,बीपीएससी को सुधारा जाएगा ,समय पर रिजल्ट प्रकाशित होगा। बृद्धा पेंशन बढ़ा कर हजार रुपए किए जाएंगे। तेजस्वी यादव ने कहा की इस डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का अपराधिकरण हो गया है घोटाला पर घोटाला हो रहा है बिना घुस के कोई काम नही होता। रिजल्ट के बारे में पूछने पर छात्र नौजवानों पर लाठियां बरसाई जाती है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में तीन कारखाना हमने बनाया। हम दस लाख नौकरियां देने जा रहे है। आज डिग्री हासिल कर नौजवान दर दर की ठोकरे खा रहे हैं।

शाहपुर क्षेत्र की जनता का आशिर्वाद लेकर तेजस्वी यादव ने जीत की माला राहुल तिवारी के गले मे डाल दिया

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप के साथ शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के (Yadavpur Bihiya) बिहिया प्रखंड के जादोपुर हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते उन्होंने जनता से निर्वतमान विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी को पुनः जिताने की अपील की। जनता के आशिर्वाद लेकर जीत की माला प्रत्याशी राहुल तिवारी के गले मे डाल दिया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया

चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला

लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत

शादी समारोह से लौटते समय सोनवर्षा गांव के समीप अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर विशेश्वर ओझा की हत्या कर दी थी

शोभा देवी के पुत्र राकेश ओझा ने कहा है कि कुछ लोग उनके माता के नामांकन व जनता के व्यापक समर्थन से बौखला गए है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!