Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की...

आरा में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत

टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ले में रविवार की शाम घटी घटना

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ले में रविवार की शाम विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक आरा अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी जोगिन्द्र यादव का 18 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार है।

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम,घर में कोहराम

परिजनों ने बताया कि वह आरा टाइल्स मार्बल की दुकान में लगभग दो वर्षों से काम करता था। उसी दुकान का मार्बल ट्रक पर लोड होकर आया हुआ था। जिसे वह ट्रक से उतार रहा था। उसी दौरान वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झूलस गया।

आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे आरा सदर अस्पताल ले आए जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.शैलेंद्र कुमार ने उसे देख मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

इसके बाद परिजन उसे वापस घर ले गए। घर ले जाने के कुछ देर बाद परिजन फिर वापस उसे आरा सदर अस्पताल ले आए। आरा टाउन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular