सैम्पल देने के बाद पत्नी व बच्चों के साथ सीधे पहुंचा ससुराल
आरा। और कोरोना पॉजिटिव दामाद के कारण पूरे गांव में हड़कंप। भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के दीयुल गांव के निवासी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जब प्रशासन को पता चला कि कोरोना पॉजिटिव युवक अपने गांव नही बल्कि अपने ससुराल शाहपुर के वंशीपुर गांव में है तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में प्रशासन द्वारा उसे गांव से निकालकर जगदीशपुर भेजा गया। जिसके बाद से ही दामाद के आव भगत में मशगूल लोग अब माथा पीट रहे है। साथ ही गांव के लोग भी दहशत में है। प्रशासन द्वारा युवक के ससुराल के लोगो को होम क्वारंटीन में रहने की सख्त हिदायत दी गई है।
बडी खबरः भोजपुर में कोरोना के तीन और पाॅजिटिव मरीज मिले
मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने कुछ मित्रों के साथ अपनी वाहन से 16 अप्रैल को दिल्ली से जगदीशपुर प्रखंड के दीयुल अपने गांव पत्नी व दो बच्चों के साथ आया था। जबकि अन्य चार लोग दिनारा(रोहतास) में उतर गए थे। जिसके बाद सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा 29 अप्रैल को आरा में युवक उसकी पत्नी तथा दोनों बच्चों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया था। साथ ही उसे होम क्वारंटीन रहने की बाते कही गई थी। परंतु युवक अपने घर ना जाकर अपने ससुराल आ गया। एक मई को जब युवक को कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया