Thursday, May 15, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानसत्यकाम आनंद को दसवें दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल-2020 में मिला बेस्ट...

सत्यकाम आनंद को दसवें दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल-2020 में मिला बेस्ट एक्टर का खिताब

Satyakam Anand received the title of Best Actor at the tenth Dadasaheb Phalke Film Festival -2020

भोजपुर के लाल सत्यकाम आनंद ने किया कमाल

फिल्म कमांड एंड आई शैल ओबे के लिए मिला खिताब

आरा। फिल्म एक्टर सत्यकाम आनंद ने अपनी कामयाबी से भोजपुर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के लोगों में हर्ष व्याप्त है। सत्यकाम आनंद को दसवें दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल-2020 में बेस्ट एक्टर का खिताब प्रदान किया गया है। यह खिताब फिल्म कमांड एंड आई शैल ओबे के लिए दिया गया है। इस फिल्म की निर्देशिका नीरु खेरा हैं।

रसगुल्ले से सैकड़ो लोगो के संपर्क में आने से बढ़ा संक्रमण का खतरा

जिले के विभिन्न क्षेत्रो के लोगो ने दी बधाई व शुभकामनाएं

Satyakam Anand received the title of Best Actor at the tenth Dadasaheb Phalke Film Festival -2020

इस संबंध में सत्यकाम आनंद ने बताया कि इस फिल्म में मेरे अब तक का सबसे पावरफूल पैकेज परफॉर्मेन्स है। सत्यकाम आनंद की इस कामयाबी पर भोजपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने बधाइयां व शुभकामनाएं दी है। बता दें कि सत्यकाम आनंद शहर के मौलाबाग निवासी एवं हर प्रसाद जैन स्कूल के रिटायर शिक्षक शिवकुमार सहाय के पुत्र हैं। सत्यकाम ने पूर्व में गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपने दमदार अभिनय से नाम कमा चुके हैं। इसके अलावे वे हमेशा सामाजिक कार्यों में जुड़े रहते हैं।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular