Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानतीन आयुष चिकित्सक समेत पांच कर्मि आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में प्रतिनियुक्त

तीन आयुष चिकित्सक समेत पांच कर्मि आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में प्रतिनियुक्त

कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार में करेंगे मदद

3 मई को पूर्वाहन 8 बजे तक द ब्लू हेवेन रिजॉर्ट, धनुपरा, आरा में योगदान करने का आदेश

योगदान नहीं करने वाले चिकित्सक एवं कर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार होगी कार्रवाई

आरा। कोविड-19 के तहत कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के उपचार एवं देखभाल हेतु आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में कार्य करने हेतु निम्नांकित आयुष चिकित्सकों एवं एएनएम को द ब्लू हेवन रिजार्ट, धनुपरा, आरा में अगले आदेश तक के लिए प्रतिनियुक्त किया जाता है।

प्रतिनियुक्त चिकित्सकों एवं कर्मियों में बड़हरा मेन स्ट्रीम के आयुष चिकित्सक डॉ. संजय कुमार, गडहनी मेन स्ट्रीम के आयुष चिकित्सक डॉ. मनन भक्त, पीरों आरबीएसके के आयुष चिकित्सक डॉ. विशाल आनंद, जगदीशपुर आरबीएसके की एएनएम नूतन पैट्रिक एवं संदेश आरबीएसके की एएनएम पूजा कुमारी है।

BK

सभी चिकित्सकों एवं एएनएम को शनिवार के अपराहन से कार्यालय से विरमित करते हुए आदेश दिया गया है कि वे 3 मई को पूर्वाहन 8 बजे तक द ब्लू हेवेन रिजॉर्ट, धनुपरा, आरा में योगदान करना सुनिश्चित करें। योगदान नहीं करने वाले चिकित्सक एवं कर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

आखिर पुलिस व दंडाधिकारी के तैनाती के बावजूद कैसे घुस गए दर्जनों मजदूर..?

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular