Friday, May 9, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeचोरी गयी फिर 20 बाइक मिली, 09 को मालिक को सौंपा

चोरी गयी फिर 20 बाइक मिली, 09 को मालिक को सौंपा

चोरी गयी फिर 20 बाइक मिली, 09 को मालिक को सौंपा
बाइक बरामदगी का चौथा फेजः

कोर्ट से मुक्ति आदेश मिलने के बाद एसपी ने रविवार को सभी अॉनर को सौंपी बाइक

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

आठ मार्च को शुरू पहले फेज में भी बरामद की गयी थी चोरी गयी 25 बाइक
आरा। भोजपुर पुलिस को बाइक बरामदगी में एक बार फिर कामयाबी हाथ लगी है। एसपी की ओर से गठित टीम द्वारा फिर चोरी गयी 20 बाइक बरामद की गयी है। इनमें 09 बाइक कोर्ट से मुक्ति आदेश के बाद अॉनर को सौंप दी गयी। एसपी संजय कुमार सिंह द्वारा अपने कार्यालय परिसर में रविवार को बाइक उनके मालिक सौंपी गयी। सभी 20 बाइक चौथे फेज में बरामद की गयी है। चौथे फेज की शुरुआत 20 जून से शुरु की गई थी। एसपी ने बताया कि टीम बनाकर चोरी गयी बाइक बरामद करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिये दो टीम बनायी गयी है। टीम में शामिल अफसर और जवान शहर सहित जिले के विभिन्न थानों से संपर्क कर चोरी गयी बाइक की डिटेल्स प्राप्त करते हैं। उसके बाद सीसीटीवी, तकनीकी जांच और सूचना के आधार पर बाइक बरामद की जा रही है। कहा कि बाइक चोरी और उसका गलत इस्तेमाल करने वालों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। इधर, चोरी गयी बाइक मिलने के बाद लोगों में काफी खुशी देखी गयी। सभी के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

बाइक बरामदगी मे इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
आरा। बाइक बरामदगी को दो टीम बनायी गयी है। इनमें टाउन और नवादा सहित विभिन्न थानों के पुलिस कर्मी शामिल किये गये हैं। टीम का नेतृत्व सुभाष तिवारी और नागेंद्र कुमार कर रहे हैं। टीम में विवेक कुमार, निधि कुमारी, प्रतिभा कुमारी, चंद्रशेखर चौहान, राज कुमार यादव, संदीप कुमार, गौरव कुमार, खुशबू कुमारी (सभी प्रशिक्षु दारोगा), डीआईयू के सिपाही कपिल मंडल, अमित सिन्हा के अलावे सीसीएसएमयू के दीपू कुमार सिंह और राजेश कुमार चौधरी शामिल हैं।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!