Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसूमो वाहन से 23 सौ बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

सूमो वाहन से 23 सौ बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

अगिआंव बाजार थाना पुलिस ने अईथू सिंह के डेरा गांव से किया बरामद

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने दी जानकारी

आरा। भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना अंतर्गत अईथू सिंह के डेरा गांव में रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुमो विक्टा गाड़ी से 23 सौ बोतल शराब (alcohol) बरामद किया। पुलिस ने सुमो विक्टा गाड़ी जप्त कर जांच के दौरान सूमो वाहन पर रखा 180 एमएल का 23 सौ बोतल विदेशी शराब (alcohol) बरामद किया। पुलिस ने मौके से तस्कर अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अईथू सिंह के डेरा निवासी रामदेव सिंह उर्फ झूलन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब्त सूमो वाहन के मालिक के बारे में पता लगा रही है। इस मामले में गिरफ्तार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

शाहपुर थाना पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया

हसनबाजार ओपी क्षेत्र के पचरूखिया गांव में शनिवार की रात एक युवक की गोली मार कर हत्या

आरा। भोजपुर के शाहपुर थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर रविवार को गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी की गई। रानीसागर गांव में छापेमारी के दौरान 12 लीटर चुलाई हुई महुआ शराब (alcohol) बरामद कर लिया। शाहपुर थाना पुलिस ने मौके से रानीसागर निवासी पूजन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं शाहपुर थाना पुलिस ने शाहपुर नगर पंचायत निवासी पप्पू यादव को 3 लीटर चुलाई महुआ शराब (alcohol) के साथ धर दबोचा। एसपी ने बताया की गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है

राजद का एक ऐसा नेता जो देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी से लेकर अटल बिहारी बाजपेयी की सुरक्षा अधिकारी रहा

आरा के नए सदर एसडीओ ने कहा वाहन चेकिंग के साथ-साथ अब चलाया जाएगा मास्क चेकिंग के लिए अभियान

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular