Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तान30 लीटर महुआ शराब जब्त, नष्ट किया सैकड़ों लीटर पास

30 लीटर महुआ शराब जब्त, नष्ट किया सैकड़ों लीटर पास

बिहार।भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा पासी टोला में छापेमारी पुलिस ने काफी मात्रा में महुआ पास नष्ट कर दिया। इस दौरान 30 लीटर महुआ शराब भी जब्त की गयी। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी धंधेबाज फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार पुलिस को बबुरा गांव पासी टोला से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से महुआ का शराब बनाने की सूचना मिली। इस आधार पर बड़हरा थाना इंचार्ज अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर एक हजार लीटर महुआ पास नष्ट कर दिया। तीस लीटर शराब भी जब्त की गयी।

भोजपुर के लिए अच्छी खबरः जांच के लिए भेजे गए कुल 33 लोगों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बनाने वालों की पहचान कर ली गयी है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सभी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular