2852 लोगों का हुआ रैपिड टेस्ट, 31 लोग पाए गए पॉजिटिव
आरा। भोजपुर जिले में शुक्रवार की शाम कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। जिले में कोरोना के 31 पॉजिटिव मरीज मिले। जांच के क्रम में सभी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन तथा आइसोलेशन सह केयर सेंटर में भेजा जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार को जिले के विभिन्न जगहों पर कोरोना के लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ। इस दौरान कुल 2852 लोगों का टेस्ट लिया गया। जांच के क्रम में 31 लोग पॉजिटिव पाए गए।
ऑटो चालकों का कोरोना जांच के बाद प्रदान किया गया सर्टिफिकेट
आरा। शहर के सरकारी बस पड़ाव में शुक्रवार को ऑटो चालकों का कोरोना जांच हुआ। इस दौरान सभी चालको का रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच किया गया। इस दौरान सभी चालक नेगेटिव पाए गए। सभी चालकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस मौके पर डॉ. पीके रमन द्वारा ऑटो चालकों को सर्टिफिकेट दिया गया।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ई. संजय शुक्ल का राष्ट्रभक्तों को संदेश