customer care – गूगल सर्च से मिले नम्बर पर कस्टमर केयर को किया था कॉल
customer care आरा शहर में एक शख्स के खाते से 45 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी। घटना तीन रोज पहले की है। इसे लेकर नगर थाना क्षेत्र के एमपी बाग निवासी रविशंकर द्वारा स्थानीय थाने में केस किया गया है। मिली जानकारी कहा गया है कि पे-फोन रिचार्ज फेलियोर दिखाने पर उसने गुगल सर्च इंजिन से नंबर लेकर कस्टमर केयर को कॉल की थी। तब कस्टमर केयर का नंबर बिजी था। बाद में एक कॉल आयी और कस्टमर केयर पर कॉल करने के बावत पूछा गया। इस पर उसने पे फोन रिचार्ज फेलियोर दिखाने की बात कही। उसके बाद सुधारने के नाम पर दो बार में खाते से उसके पैसे कट गये। पहली बार में 24,999 और दूसरी बार में 19,456 रुपये कट गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
नियमित रूप से व्यायाम एवं योगा करें ब्लड प्रेशर एवं सुगर के मरीज -डॉ.केएन सिन्हा
भोजपुर में हथियारों की बड़ी खेप के साथ तस्कर और महिला रिसीवर गिरफ्तार