अप दानापुर-सिकंदराबाद एक्स एवं अप संघमित्रा एक्स में चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा
पटना। लिंग एवं उम्र में फेरबदल कर बनाये गये टिकट पर यात्रा करते पाए गये 46 रेलयात्री (Railway passenger) को यात्रा नहीं करने दिया गया। टिकट दलालों द्वारा रेलवे के ई-टिकट में लिंग एवं उम्र की फेरबदल कर वरिष्ठ नागरिक एवं महिला कोटा में सेंधमारी की जा रही है। 29 अगस्त को रेलवे सुरक्षा बल/पोस्ट/दानापुर के अधिकारी व बल सदस्य एवं वाणिज्य विभाग, दानापुर के कर्मचारियों के द्वारा गाड़ी संख्या 02792 अप (दानापुर-सिकंदराबाद एक्स) एवं गाड़ी संख्या 02296 अप (संघमित्रा एक्स) के रेलयात्री को चेक किया गया।
Railway-passenger
हसनबाजार ओपी क्षेत्र के पचरूखिया गांव में शनिवार की रात एक युवक की गोली मार कर हत्या
चेकिंग के दौरान क्रमशः 17 एवं 29 यात्री लिंग एवं उम्र में फेरबदल कर बनाये गये टिकट पर यात्रा करते हुए रेलयात्री (Railway passenger) पाये गये। पूछताछ करने पर उनलोगों के द्वारा बताया गया कि ये सभी टिकट उन्हें टिकट दलाल व उनके ठीकेदारों द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
टी.टी.ई. के द्वारा इन रेलयात्री (Railway passenger) के टिकट को अवैध घोषित करते हुए इन सभी रेलयात्री को यात्रा नहीं करने दिया गया। इस सम्बंध में रेलवे के सभी जोन के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं बल सदस्यों के द्वारा मज़दूरों को गलत टिकट भेजने वाले ठीकेदारों एवं दलालों के खिलाफ छापेमारी किया जा रहा है।
रेलवे ने कहाः उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें यात्री
वहीं रेलवे रेलयात्री (Railway passenger) से अनुरोध करता है कि अपने टिकटों की जाँच कर हमेशा उचित और सही टिकट पर यात्रा करें अन्यथा उन्हें यात्रा करने से वंचित कर दिया जायेगा एवं उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है
आरा के नए सदर एसडीओ ने कहा वाहन चेकिंग के साथ-साथ अब चलाया जाएगा मास्क चेकिंग के लिए अभियान