Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारकैमूर में भीषण सड़क हादसा: गायक छोटू पांडेय समेत 9 लोगों की...

कैमूर में भीषण सड़क हादसा: गायक छोटू पांडेय समेत 9 लोगों की मौत

Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पहले बाइक में टक्कर मारी और फिर खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार आठ और एक बाइक सवार की मौत हुई है। मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-2 स्थित देवकली के पास हुआ है। घटना के बाद NH-2 पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Kaimur Road Accident: वाराणसी की ओर जा रही थी स्कॉर्पियो

मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही थी। स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंची, ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनकंट्रोल होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई, जहां सामने से आ रहे कंटेनर से जा टकराई। टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो पलट गई। इस पूरे हादसे में स्कॉर्पियो में सवार गायक छोटू पांडेय समेत 8 लोगों और बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।

Republic Day
Republic Day

एनएच-2 पर लगा गाड़ियों का लंबा जाम
घटना के बाद एनएच-2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना पाकर मोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटा हुआ है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular