Special Teachers – Appointment Letters: बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के तहत सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण एवं काउंसलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के 95 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
- हाइलाइट्स: Special Teachers – Appointment Letters
- सक्षमता पास शिक्षकों को दिया गया औपबंधित नियुक्ति पत्र
- विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाकर खुश हुए शिक्षक
आरा: जिला समाहरणालय (आरा) के सभाकक्ष में शनिवार को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के तहत सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण एवं काउंसलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के 95 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
मौके पर सांसद सुदामा प्रसाद, विधान पार्षद श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर परिषद पीरो की सभापति किरण उपाध्याय, जिला परिषद के उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह एवं उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा पटना में 20 चयनित विशिष्ट शिक्षकों को तथा विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा लगभग 2000 अन्य शिक्षकों को भी औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।