Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानफेसबुक एवं व्हाट्सएप पर अफवाहों से बचे अधिवक्ता- विद्या निवास सिंह

फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर अफवाहों से बचे अधिवक्ता- विद्या निवास सिंह

सचिव बोलेः किसी तरह की अनुदान राशि या कोई सूचना संघ में नही हुई है प्राप्त

बिहार।आरा। जिला बार एसोसिएशन के सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चंद अधिवक्ता फेसबुक एवं वाटस् एप पर अधिवक्ता विरोधी एवं बिहार बार कौंसिल पटना के विरूद्व गलत प्रचार में संलिप्त है। जो संघ और विद्वान अधिवक्ता गण की प्रतिष्ठा धूमिल कर रहे हैं। वे अनुशासनहीनता के आरोप के दायरे में आ रहे हैं।

शाहपुर नपं के मुख्यपार्षद सहित पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध खोला मोर्चा

 विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह
बार एसोसिएशन आरा के सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह

बिहार बार एशोसिएशन पटना के द्वारा किसी तरह की अनुदान राशि या कोई सूचना संघ में प्राप्त नहीं है, अगर कोई सूचना आएगी। तब मैं तत्काल जिला बार एशोसिएशन आरा, भोजपुर के अधिवक्ता गण को सूचित करुंगा। उन अधिवक्तों से अपील की है कि आप सभी विद्वान अधिवक्ता गण किसी के अफवाह में शामिल नही हो। बिहार बार कांउसिल पटना अगर लाॅक डाउन में आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। उनलोगो को कांउसिल की जो गाइड लाइन जारी होगा। उसके अनुसार प्रत्येक विद्वान अधिवक्ता गण को अनुदान राशि प्रदान किया जाएगा।

- Advertisment -

Most Popular